बलिया : ग्रामीण जल भराव से परेशान , राजभर बस्ती उसरैना के प्रधान का पांच साल का कार्यकाल
बलिया : ग्रामीण परेशान प्रधान जी मालामाल , उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का चुनाव चल रहा है प्रधान लोग अब गांव-गांव घुमकर खूब नौटंकी दिखा रहे हैं। इसी बीच एक राजभर बस्ती में लोग आने जाके के लिए सही रास्ता ना होने से लोग परेशान हैं।
ग्राम प्रधान का पांच साल का कार्यकाल बीत गए लेकिन रास्ते में पानी अभी भी नदी की तरह दिख रहा है । लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान कोई सुनवाई नहीं करता है । ना ही गांव में सही रोड है और ना ही नाली सही है जिसके वजह से पानी रोड पर जाम होता है ।
उत्तर प्रदेश के ग्राम- उसरैना, पोस्ट - कोथ, थाना- सिकंदरपुर, जिला बलिया का है जहां ग्रामीण पानी में चलने को मजबूर हैं लेकिन प्रधान जी को कोई चिंता नहीं है अब चुनाव चल रहा है बड़े बड़े वादे होंगे और जब जीत जायेंगे तो पांच साल ऐसे एटिट्यूड में रहेगें जैसे प्रधान जनता ने नहीं , उनके माता पिता जी प्रधान ही पैदा किया हो।
प्रधान का काम होता है ग्राम सभा की समस्या का निवारण करना लेकिन ग्राम उसरैना के प्रधान देवनाथ यादव लोगों की समस्या का निवारण करने के बजाय समस्या पैदा कर रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं