सुभासपा के गाजीपुर जिलाध्यक्ष रामजी राजभर ने मऊ के शारदा नारायण हाॅस्पिटल में ली अन्तिम सांस
गाजीपुर : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर के जिला अध्यक्ष अब इस दुनिया में नहीं रहे। सुभासपा के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि श्री रामजी राजभर (मेजर ) का इलाज के दौरान निधन।
पीछले दो दिन पहले खांसी जुकाम और बुखार होने पर मऊ के शारदा नारायण हाॅस्पिटल में परिजनों ने भर्ती करवाया था। शुक्रवार की देर रात 9 बजे शरीर का आक्सीजन लेबल तेजी से घट जाने के कारण निधन हो गया।
स्व. रामजी राजभर बाराचवर विकास खंड के ग्राम सभा मनीरपुर गांव के निवासी थे इनके निधन की खबर मिलते ही परिवार और पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। अचानक निधन की खबर सुनकर किसी को विश्वास नहीं हो रहा है।
पार्टी शोक जताते हुए कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ग़ाज़ीपुर जिलाध्यक्ष एवं जहूराबाद विधायक माननीय ओमप्रकाश राजभर जी के प्रतिनिधि श्री मेजर रामजी राजभर जी का निधन अपूरणीय क्षति।
दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान।
शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना।
भावभीनी श्रद्धांजलि!
कोई टिप्पणी नहीं