हर मोर्चे पर विफल है भाजपा की सरकार : ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण में गुरुवार को सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर धरना सभा के मुख्य अतिथि व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की अगुवाई में स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा, प्राथमिक विद्यालय में तकनीकी शिक्षा, राजनीति में महिलाओं को 50% आरक्षण, किसानों को मुफ्त बिजली देने आदि की व्यवस्था लागू करने सहित 17 सूत्रीय मांग पत्र राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी वी के जैन को सौंपा।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें हर मोर्चा पर विफल है।
दोनों सरकारों को आम आदमी के दुःख व समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। जिसका परिणाम सामने है कि सरकार पुंजीपतियो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार संस्थानों का नीजिकरण करना चाहती है। जबकि दुसरी ओर सरकार की गलत नीतियों के कारण हजारों सरकारी, गैर-सरकारी फैक्ट्री व कारखाने बन्द हो रहे हैं। जिसके कारण हजारों हज़ारों की संख्या में युवा नौजवान बेरोजगार होकर घर लौट रहे हैं। इसका जवाब 2022 के चुनाव में योगी सरकार को नेस्तनाबूद करके गरीब जनता देदेगी।
कहां सरकार को नौजवानों को सरकारी व प्राइवे सेक्टर में नौकरियों का प्रबन्ध करना चाहिए तथा राशन कार्ड व आधार कार्ड, व सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकना चाहिए।
यदि ऐसा नहीं किया तो ऐसी हुकूमत को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है उन्होंने अभी से सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयारी में जुड़ चुके हैं
कोई टिप्पणी नहीं