Header Ads

नौजवानों व गरीबों की विरोधी है बीजेपी सरकार : अरुन राजभर



सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुन राजभर ने कहा कि केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार नौजवान, बेरोजगार और गरीब युवाओं की विरोधी है।इस सरकार में गरीब नवजवानों को रोजी रोटी देने के लिए कोई भी ठोस योजना नहीं है। और तो और सरकार द्वारा केई सरकारी संस्थानों को प्राइवेट करने का प्रावधान लागू करने व सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद हुई कम्पनीयों के चलते लाखों युवा बेरोजगार होकर अपने घरों को लौट रहे हैं। इससे समाज में कितना अधिक असंतुलन,बेवसी और हताशा उत्पन्न होगी।



 इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। गरीब युवा अपने इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव 2022 के चुनाव में लेगें।अरुन राजभर ने जाति, धर्म की भावना से ऊपर उठ कर युवाओं को अपने हक सम्मान की रक्षा के लिए संघर्ष रास्ता अपनाने का आहवान करते हुए कहा कि यदि अभी नहीं जागोगे तो ये सरकारे पुंजीपतियो के भला के लिए देश और नवजवानों के हीतो़ को कुचलकर रख देगी। अरुन राजभर ने कहा कि आज आधार कार्ड,राशन कार्ड,पेन का आदि बनवाने के नाम पर लोगों को पैसा समय गवाने के बाद भी कार्ड नहीं मिल रहा है।

यह जनता की अनदेखी नहीं तो क्या है आज लोगों का दिमाग बांटने के चक्कर में स्कूली फीस, रेल, बस किराया ,बिजली बील में बेहताशा वृद्धि कर दी गयी । किन्तु बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध दुर करने में यह सरकार नाकाम है। अन्त में कहा कि हमारी पार्टी महंगाई, भ्रष्टाचार गरीबों के हक सम्मान को लेकर प्रदेश में आन्दोलन चलाकर भाजपा की उल्टी गिनती शुरू करा देगी।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.