Header Ads

ओमप्रकाश राजभर जी ने कमलेश तिवारी हत्या काण्ड में CBI जांच की मांग की-Rajbhar IN INDIA



यूपी न्यूज: लखनऊ के नाका इलाक़े में  हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. घायल कमलेश तिवारी को गम्भीर हालत में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमलेश तिवारी की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने कई इलाकों में बवाल किया और बसों में तोड़फोड़ की।


इस मामले पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी ने कहा हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश तिवारी जी के हत्या की ख़बर दुःखद है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करेंl जब बड़ी घटना घट जाति है तो सरकार SIT गठित कर अपना पल्ला झाड़ लेती है...



हमारी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी इस घटना की CBI जांच की माग करती है और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग करती है,यूपी पुलिस सिर्फ लीपापोती करने में लग जाति है। पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक सब हिन्दू उसके बाद भी हिन्दू की हत्या,यूपी में जंगलराज कायम है।

जिस वक्त ये वारदात हुई कमलेश तिवारी की सुरक्षा में एक बुजुर्ग सिपाही था लेकिन वो दफ्तर के भीतर नहीं था। कमलेश तिवारी को दो गनर भी मिले हैं लेकिन दो दिन से वो आ नहीं रहे। पुलिस चश्मदीद के बयान और फोन डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है। बता दें कि हिंदू समाज पार्टी बनाने से पहले कमलेश तिवारी हिंदू महासभा के सदस्य थे और पैगम्बर पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे ।

तिवारी की हत्या के बाद जमकर हुआ हंगामा लखनऊ के KJMU के पास कमलेश तिवारी के समर्थकों ने सवारी लेकर जा रही सरकारी बस के साथ तोड़फोड़ की।वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन समर्थक बेकाबू हो रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने की भी कोशिश की लेकिन वो नहीं माने और बस के साथ जमकर तोड़फोड़ की. लोगों ने भारी संख्या में इकट्ठे होकर योगी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.