Header Ads

वाराणसी : करणी सेना ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के इतिहास से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, सुभासपा ने किया विरोध

 


वाराणसी : महाराजा सुहेलदेव राजभर के जाती को लेकर कभी करणी सेना तो कभी पासी समाज के लोग महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के प्रतिमा से छेड़छाड़ करते रहते हैं दोनों जातियां महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का जाति बदलने की कोशिश करते रहते हैं।


कुछ समय पहले लखनऊ में लालबाग तिराहे पर लगी प्रतिमा के साथ पासी समाज के लोगों ने साइन बोर्ड पर नाम बदला था जिसको लेकर राजभर समाज में भारी गुस्सा देखने को मिला और बाद में सही कराया गया।


इससे पहले करणी सेना ने भी बहराइच में बने मन्दिर पर इसी प्रकार का छेड़छाड़ किया था जबकि साफ साफ शब्दों में राजभर लिखा गया है अगर इतिहास के हिसाब से भी देखा जाये तो भर होने का ही प्रमाण मिलता है चाहे गजेटियर की बात करें चाहे आईने अकबरी की बात करें हर जगह भर शासक के रूप में महाराजा सुहेलदेव जी को दिखाया गया है।


आज फिर 20 फरवरी 2021 को करणी सेना द्वारा राष्ट्र वीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के पार्क सारनाथ में स्थित  महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के इतिहास को छेड़ छाड़ कर रहें थे लेकिन सूचना पाते ही महाराजा सुहेलदेव राजभर पार्क सारनाथ में पुरी सुभासपा टीम वाराणसी पहुचकर करणी सेना का विरोध कर थाना सारनाथ में मुकदमा दर्ज कराया है।


विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें


जिला प्रभारी बृजेश राजभर और जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ राजभर के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नित्यानन्द पाण्डेय, मंडल उपाध्यक्ष श्री बसंत राजभर ,जिला प्रमूख श्री दिनेश देव राजभर ,महानगर अध्यक्ष श्री गुड्डू राजभर ,सुहेलदेव,सेना अध्यक्ष श्री अमित राजभर, मीडिया अध्यक्ष श्री संजीव राजभर , युवा कोषाध्यक्ष श्री संजय राजभर ,शिवपुर विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रदीप राजभर ,शहर उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय राजभर, मनीष राजभर ,संदीप राजभर ,राकेश राजभर ,गया राजभर ,दिनेश यादव  उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.