Header Ads

ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर साधा निशाना - राजभर इन इंडिया न्यूज़



लुधियाना : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा पर खुब बरसे । एक राजभर महासम्मेलन कार्यक्रम काकोवाल मेला मैदान में आये सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम गरीब हैं और जीवन भर गरीब रहना पसंद करेंगे, लेकिन गरीबों के साथ अत्याचार नहीं सहेंगे और गरीबों के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

• राजभर जी फैशन प्वाइंट से सबसे सस्ता कपड़ा खरीदें।
• राष्ट्रीवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के बारे में ।। Click here


उन्होंने कहा कि हम गरीबों के वादे को नहीं भूला हूं इसलिए हमें अमीरों ने मंत्री पद से हटाया। उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर को पुष्पांजलि अर्पित की।

अनिल भोजपुरिया और आरती भारद्वाज की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विशेष अतिथि रितेश राजभर, डाॅ अनिल राजभर, पप्पू राजभर रहे। इस राजभर महासम्मेलन में उपस्थित राजभर समाज से जिला अध्यक्ष दशरथ राजभर , आचार्य बाडूराम राजभर, राजाराम राजभर, प्रदीप कुमार, टीआर वर्मा , अखिलेश राजभर, लाल बहादुर राजभर, मुकेश राजभर उपस्थिति रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.