Header Ads

गाजीपुर न्यूज़ : दबंगों ने महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का किया अपमान, मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

 

Maharaja Suheldev Rajbhar

गाजीपुर न्यूज़ : सवर्णों द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की प्लाई की मूर्ति को तोड़ा गया और जुलूस निकालकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी के मुर्दाबाद नारों के साथ भद्दी गालियां का उपयोग किया गया।


आपको बता दें कि यह घटना जिला गाजीपुर के थाना सादात ग्राम डढ़वल की है ग्रामीणों के अनुसार कुछ दबंग लोगों द्वारा मंत्री ओमप्रकाश राजभर मुर्दाबाद नारा लगाते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए डढ़वल रास्ते में स्थित गेट पर आये और गेट के पास स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की प्लाई की मूर्ति लाठी, डन्डा और पैरों से मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।


करणी सेना महाराजा सुहेलदेव राजभर जी को अपना पूर्वज होने का दावा करती है लेकिन जिस क्षत्रियों द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का अपमान किया है इससे साफ पता चलता है कि महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के प्रति इनका कितना सम्मान है।


डढ़वल ग्राम वासियों ने प्रशासन से महाराजा सुहेलदेव राजभर जी की मूर्ति का पुनः निर्माण कराने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है अब देखना है कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है या नहीं। विश्व राजभर भर फाउंडेशन इस मामले को लेकर आगे आया है और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है।


Latter Maharaja Suheldev Rajbhar




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.