Header Ads

वाराणसी में राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर और जागो राजभर जागो टीम की बैठक

 

जागो राजभर जागो

वाराणसी : आज आदरणीय राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर जी प्रथम बार जागो राजभर जागो के केंद्रीय कार्यालय खालिसपुर सरायमोहना सारनाथ में आये और अपना अमूल्य 4 घंटे समय हक़ अधिकार पर गहन चिंतन मंथन करने के लिए दिये । वे पूरी टीम को बधाई दिये और इस लड़ाई में तन मन धन से सहयोग करने का वचन दिये ।


कमेटी भी उनका उच्च सदन में बात रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और  उनको संगठन का संरक्षक घोषित किया। जल्द ही सांसद जी के साथ न्यायालय के आदेश प्रति और एक प्रतिनिधिमंडल आदरणीय मुख्यमंत्री जी मिलेगा और हक़ अधिकार की मांग को अवगत कराते हुए अपना प्रस्ताव भेजवाने की प्रार्थना करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.