अयोध्या - श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बन जाने से पूरा भारत खुश होकर उत्सव मना रहा हैं राजभर समाज भी खुशी के साथ साथ अपने को गोर्वन्तित महसूस कर रहा हैं ।
सैयद सालार मसऊद गाज़ी भारत में तमाम हिन्दू मंदिरों को तोडता लूटता हुआ हिन्दुओं को तहस नहस करते हुयें आगे बढ़ते जा रहा था इसी बीच गाज़ी ने राममंदिर को तोड़कर लूटते हुयें आगे बढ़ा जहा उसकी मुलाकात हिन्दू धर्मं रक्षक महाप्रतापी सम्राट राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर से हों गयी सुहेलदेव ज़ी अपनी छोटी सी सेना और इक्कीस सामंत राजाओं को साथ लेकर गाज़ी के एक लाख बीस हजार सेना को मारकर हिंदू धर्म की रक्षा किये ।
सुहेलदेव राजभर के पुत्र अल्हडदेव राजभर के पुत्र नयेचंद्र आयुषचंद्र व कृष्णचंद्र राजभर हुयें सबसे बड़े नयेचंद्र थें इसलिये राजा वहीं बनाए गये राममंदिर का निर्माण 1112 ई में सुहेलदेव के पौत्र नयेचंद्र ने करवाया था इसका प्रमाण 1992 में बाबरी विध्वंस में खुदाई के दौरान ताम्रपत्र मिला जिसका पठान पुरातत्व के विद्वानों ने किया आज भी वह ताम्रपत्र सरकारी संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया हैं।
सुहेलदेव पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं समाज के बुद्दजीवियों सामाजिक संगठनों से बात विचार करके सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतलाल राजभर ज़ी ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर ज़ी की भव्य प्रतिमा राममंदिर प्रांगण में लगवाने की मांग सरकार से रखी हैं ।
0 टिप्पणियाँ