आज जनपद बलिया के रसड़ा तहसील परिसर में आयोजित सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय #धरना_प्रदर्शन को संबोधित किया।
आज जनपद बलिया के रसड़ा तहसील परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा आयोजित सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय #धरना_प्रदर्शन को संबोधित किया।
17 सूत्रीय ज्ञापन पत्र उपजिलाधिकारी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को सौंपा गया जो निम्न है।
● स्नातकोत्तर तक मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा लागू किया जाए।
●प्राथमिक विद्यालय से तकनीकी शिक्षा लागू किया जाए ।
●शिक्षा का राष्ट्रीयकरण किया जाए।
● सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू किया जाए ।
●उत्तर प्रदेश में गुजरात बिहार की तर्ज पर शराब बंद किया जाए।
●प्राथमिक विद्यालयों में बढ़ी फीस वापस किया जाए ।
●कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू किया जाए।
●बिजली की बढ़ोतरी दरों को तत्काल वापस किया जाए ।
●किसानों को बिजली 5 हॉर्स पावर मुक्त दिया जाए ।
●आवारा पशुओं द्वारा किसान भाइयों की फसलों का किए जा रहे नुकसान की भरपाई के लिए सरकार किसानों को मुआवजा दे और किसानों को छुट्टा जानवरों से मुक्ति दिलाए।
● किसानों का उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिया जाए
● किसानों को डीजल खाद बीज सस्ते दरों पर उपलब्ध कराई जाए
●एक देश एक टेक्स्ट के तहत पेट्रोल-डीजल को भी तत्काल जीएसटी के दायरे में लाया जाए।
● उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में बिगड़ी कानून व्यवस्था को तत्काल ठीक किया जाए।
●नौजवानों बेरोजगारों को रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
● उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकारी विभागों में वर्षों से बंद सरकारी नौकरियों को तत्काल खोला जाए जिससे बेरोजगारों को नौकरी मिल सके।
● महिलाओं को 50% आरक्षण हर क्षेत्र में दिया जाए ।
● उत्तर प्रदेश का विकास तभी संभव होगा जब उत्तर प्रदेश को चार भागों में पूर्वांचल मध्यांचल हरित प्रदेश हुआ बुंदेलखंड में विभाजित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं