Header Ads

राजभर समाज को भाजपा के बहकावे में न आने की दी नसीहत




आज पडरौना कसया मार्ग पर छावनी स्थित एक होटल पर परिसर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की। जिसमें उन्होंने राजभर समाज को भाजपा के बहकावे में न आने की नसीहत दी। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश राजभर ने जनपद के कोने कोने से आये राजभर समाज के लोगों से उनका रहन-सहन की स्थिति जाना एवं पार्टी के मजबूती पर जोर दिया।

उन्होंने कहा जब तक हम लोग एक होकर नहीं रहेंगे तब तक बिपक्षी हमें तबजो नहीं देंगे। उन्होंने कहा हमारी एकता ही हमारी पहचान है। यही कारण है कि पिछड़ी जातियों को आरक्षण का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि राजभर समाज से जुड़े लोग बेहद ईमानदार से कार्य करते हुए देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। जिनकी एकता को तोड़ने के लिए कुछ लोग लगातार प्रयासरत हैं। ऐसे में हम सभी को उनके कुचक्र को तोड़ना होगा।

कार्यक्रम में पहुंचे विशिष्ट अतिथि रामकोला के विधायक रामानंद बौद्ध ने कहा कि निश्चित रूप से आने वाला समय राजभर समाज के लिए उज्जवल है। क्योंकि इस समाज से जुड़े लोग अपने हक की लड़ाई के लिए ठान लिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस समाज से जुड़े लोग निश्चित रूप से अपने बच्चों में शिक्षा दें जो समाज और देश का भला कर सके।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों को फूलमालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष राजभर ने किया।इस मौके पर राजीव राजभर, अनिल राजभर,श्रीपत राजभर, राजेंद्र राजभर,पवन राजभर, दिलावर ,रामऔतार, शकुंतला देवी  
आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.