अरविन्द राजभर को मिली जान से मारने की धमकी , इसे गम्भीरता से नहीं ले रही यूपी पुलिस- ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अरविन्द राजभर को 30 सितम्बर से लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है।
पुराना किला डायमंड अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-१०३ में रहने वाले अरविंद राजभर ने बताया कि पहली काॅल ३० सितम्बर की रात को आई। उन्होंने जैसे ही फोन उठाया फोन करने वाले ने उनको गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी और फोन काट दिया।
इस काॅल पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद रोज रात में उनके पास इसी नम्बर से फोन आने लगा। आरोपी लगातार उनको गोली मारने की धमकी दे रहा है।
• Rajbhar G Fashion Point Mobile App Download
सबसे सस्ता और सबसे अच्छा राजभर जी फैशन प्वाइंट के साथ
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को एडीजी कानून व्यवस्था से मुलाकात कर अंजान नम्बर से दी जा रही धमकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राजभर की बातें सुनने के बाद एडीजी ने एसएसपी लखनऊ को फोन कर इस मामले को देखने का आदेश दिया ओमप्रकाश राजभर अपने बेटे को मिल रही धमकियों का शिकायत करने दिन में तीन बजे डीजीपी से मिलने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे। डीजीपी के उपस्थित नहीं रहने पर उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था से मुलाकात की। ओमप्रकाश राजभर जी का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही।
कोई टिप्पणी नहीं