Header Ads

महँगाई की मार आम आदमी पर ही क्यों-ओमप्रकाश राजभर



योगी सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ओमप्रकाश राजभर जी ने ट्यीट कर योगी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोला।

ओमप्रकाश राजभर जी ने कहा कि महँगाई की मार आम आदमी पर ही क्यों?
क्या कमाए,क्या खाए कैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर अपना घर चलाये । सभी जरूरत की चीज़ के दाम बढ़ा रही सरकार बिजली महंगी, महंगा तेल, महंगी सब्ज़ी,महँगी पढ़ाई, महँगी दवाई,महंगी पेट्रोल डीजल,महँगी रसोई गैस!
भाजपा सरकार को अब महगाई नही दिखाई दे रही है बंगाल में बिजली का दाम बढ़ा तो सभी भाजपाई बंगाल में धरना देने लगे उत्तर प्रदेश में बिजली का दाम बढ़ा तो बिल में घुस गए दोहरे चरित्र से साफ होता है,भाजपा जब विपक्ष रहेंगे तभी सब कुछ दिखाई देगी।किसान जानवर से परेशान,नौजवान बेरोजगारी से परेशान महिला अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.