सारनाथ थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय की निर्मम हत्या, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
वाराणसी : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 22 वर्षीय धनन्जय राजभर की धारदार हथियार से निर्मम हत्या का शव बरामद हुआ। प्रशासन ने शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सारनाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा खालीसपुर निवासी 22 वर्षीय धनंजय राजभर को बीती रात को धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया गया। सुबह स्थानीय लोगों ने मृत धनंजय की शव को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत परिवार को बिना सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने काफी नाराजगी जताई सूचना पाने पर सिद्धार्थ राजभर ने घटनास्थल पहुंचकर प्रशासन के आला अधिकारियों से बात कर शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किया अभी तक आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।
कोई टिप्पणी नहीं