युवक शादी का झांसा देकर युवती से बनाये सम्बन्ध , अब शादी से कर रहा इंकार
मऊ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला का एक युवक ने जिला मऊ की युवती से शादी का झांसा देकर बनाता रहा सम्बन्ध और अब कहीं और शादी कर रहा है पीड़ित युवती ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।
एक युवती ने आजमगढ़ के थाना जहानागंज में एक एप्लिकेशन दिया है जिसमें बताया गया है कि जिला मऊ के थाना घोसी की रहने वाली रीना राजभर पुत्री रामयादि राजभर को आजमगढ़ के थाना जहानागंज का रहने वाला हरेंद्र राजभर ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और अब शादी से इंकार कर रहा है।
युवती ने बतायी की उसको देखने के लिए युवक के परिजन भी आये लेकिन अब युवक की शादी कहीं और तय कर दिया है युवती ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके उपर FIR दर्ज किया जाये ताकि हमारे साथ न्याय हो सके।
कोई टिप्पणी नहीं