अयोध्या : उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है राजभर समाज के 16 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है यह घटना 16 मार्च सुबह 10 बजे की है जब बच्ची खेत की ओर गयी हुई थी।
उत्तर प्रदेश में आये दिन बलत्कार की घटनाएं सामने आ रही है योगी सरकार राम राज्य की बात तो करती है लेकिन इस राम राज्य में कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो गई है घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है एक ऐसी ही अयोध्या के थाना रुदौली से आयी है
ग्राम गौरिया मऊ के निवासी शिवचन्द राजभर की 16 वर्षीय पुत्री के साथ खेत की ओर गयी थी खेत में अकेला देख दो लड़के उसके पास आये और मुंह बन्द कर बारी बारी से बलत्कार किये और मारपीट भी किये ।
जब लड़की ने यह घटना अपने परिजनों को बताई तो पिता ने थाना रुदौली में FIR कराई दोनों अपराधियों की अभी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है विश्व राजभर भर फाउंडेशन के युवा अध्यक्ष सिकन्दर राजभर ने प्रशासन से बात की तो प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द गिरफ्तारी हो जायेगी।
0 टिप्पणियाँ