Header Ads

अनिल राजभर समाज की पीड़ित बच्ची से नहीं मिले तो लोगों ने लगा दी क्लास । Rajbhar IN INDIA

 

Anil Rajbhar BJP

वाराणसी में 11 साल की बच्ची के साथ उसकी मां की सहेली ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी। बच्ची को राॅड से इस कदर मारा की उसके पैर में मवाद भर गया है। BHU ट्रामा सेंटर में एडमिट नहीं किया जा रहा था जिसको लेकर राहुल राजभर ने अपने तमाम साथियों के साथ धरना पर बैठे थे। जिसके बाद से प्रशासन हरकत में आयी और बच्ची को एडमिट किया गया।


बच्ची को देखने के लिए तमाम नेता और समाज सेवी लोग BHU ट्रामा सेंटर पहुंचे थे लेकिन सत्ता में बैठे मंत्री अनिल राजभर जो कि राजभर समाज को सम्मान दिलाने की बात करते हैं बच्ची को देखने तक नहीं गये। जब शोसल मिडिया पर खबर फैली तो स्वजातीय बंधुओं को आश्वासन देने के लिए विडियो संदेश जारी कर दिए।


बच्ची के साथ हुए बर्बरता से लोगों में काफी नाराजगी थी जिसके बाद लोगों ने मंत्री अनिल राजभर की क्लास लगाना शुरू कर दिया रमेश राजभर ने अनिल राजभर से पुछा कि

किसके इशारे पर कल बिटिया को हॉस्पिटल से बाहर निकाला गया था क्या उसके ऊपर कारवाई नहीं होना चाहिए?


रिंकू राजभर ने मजे लेते हुए कहा कि मंत्री जी अपनी जमानत जब्त करा कर ही मांगेंगे !

आप कब समाज की मुसीबतों को अपनी प्राथमिकता में रखेंगे?

समाज की एक 11 वर्षीय गरीब व शोषण की शिकार बच्ची अपने जीवन-मृत्यु से जूझ रही इसे लेकर पूरा समाज बेहद मर्माहत एवं गुस्से में हैं आप बनारस में ही रहकर फोटो दिखा रहे।

समय मिले तो BHU ट्रामा सेंटर पहुंचकर उस बच्ची का दुख बाँट लीजिए समाज आभारी रहेगा !


आप कुछ नहीं कर सकते राजभर होकर आप राजभर का एक नहीं सुनते हैं वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हैं वहां पर पहुंचकर बेटी का हाल चाल लेना चाहिए बीजेपी के सिर्फ तलवे चाटे


मंत्री जी पुरे प्रदेश के बहन बेटियों की चिंता होनी चाहिए न स्वजातिय। आज़ आपके घर में विरोध शुरू हो गया है इसलिए आप लाइब है।आप चिंता बता रहीं हैं विरोधी सही है। कमी आपके सरकार की है।


आप जब आंखों देखी नहीं देखे तो झूठ का राग मत अलापिये लड़की के साथ जघन्य अपराध हुआ है... न्याय न मिला तो समाज चुप नहीं बैठने वाला... आपसे प्रार्थना है घटना का संज्ञान ले और त्वरित कार्यवाही करें.... पूरे घटना में पिडित और पिडित परिवार पर दबाव है।


जिस प्रकार से मंत्री अनिल राजभर से लोग सवाल कर रहे हैं उससे यह साफ है कि अब समाज को गुमराह करना आसान नहीं है समाज के साथ हो रहे अत्याचार से लोगों में काफी गुस्सा है। लोग चाहते हैं कि न्याय हो ।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.