मोहन लाल राजभर का टीजीटी कला विषय में चयन , मेहनत रंग लाई । Rajbhar IN INDIA
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने प्रवक्ता परिक्षा के कला विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।
ग्राम मीरपुर प्रतापपुर बसैतिया पोस्ट बिलवाई जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले मोहन लाल राजभर का चयन इन्टर कॉलेज ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) में विषय कला में चयन हुआ है मोहन लाल राजभर पांच भाइयों में सबसे बड़े हैं और पांच भाइयों में से तीन भाई सरकारी अध्यापक है ।
दिपक भारद्वाज ने फोन पर बात चित में बताया कि बहुत खुशी का माहौल है परिवार में बड़े भाई का चयन हुआ है हमेशा चिंता लगा रहता था कि बड़े भाई का चयन हो जाये उन्होंने ने बताया कि पहले वह मुम्बई रहते थे हम लोगों ने बोला कि तैयारी करिये। तो तैयारी किये आज उनका चयन हुआ है।
दिपक भारद्वाज भी गाजियाबाद में पोस्टेड है इन्टर कॉलेज में ड्राईंग में चयन हुआ था। उनकी पत्नी भी सरकारी भूगोल लेक्चरर है । पुरे परिवार में कुल चार सरकारी नौकरी है यानी की एक सम्पन्न परिवार है।
कोई टिप्पणी नहीं