सुभासपा छः सीटों पर जीत दर्ज की । पुरी डिटेल यहां पढ़ें

 

सुभासपा छः सीटों पर जीत दर्ज की

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को गठबंधन में कुल 18 सीट मिली थी जिसमें से 6 सीटों पर सुभासपा ने जीत दर्ज कर लिया है। सीटों के हिसाब से प्रत्याशियों की लिस्ट इस प्रकार है।


1- जहूराबाद-श्री ओमप्रकाश राजभर

2- शिवपुर-डॉ. अरविन्द राजभर

3- जखनियां-श्री बेदी राम

4- रसड़ा-महेंद्र चौहान

5- बेल्थरारोड-श्री हंशु राम

6- सलेमपुर-श्री मनबोध प्रसाद

7- रामकोला-श्री पुर्नवासी देहाती

8- खड्डा-श्री अशोक चौहान

9- महाराजगंज सदर-गीता रत्ना पासवान

10- घनघटा-अलगू चौहान

11- शोहरतगढ़-प्रेमचंद निषाद

12- महादेवा-दूध राम

13- सण्डीला-सुनील अर्कवंशी

14- मिश्रिख-मनोज कुमार राजवंशी

15- मेहनगर-श्रीमती पूजा सरोज

16- जफराबाद-श्री जगदीश राय

17- अजगरा- श्री सुनील सोनकर

18-मऊ सदर-श्री अब्बास अंसारी


गाजीपुर की जहूराबाद सीट से एक बार फिर सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर मैदान में थे पिछली बार भाजपा के साथ गठबंधन कर मैदान में उतरे राजभर इस बार सपा के साथ थे। प्रदेश में सीएम योगी की गोरखपुर और अखिलेश यादव की करहल के बाद सभी की नजरें इसी सीट पर टिकी थीं।


राजभर ने यह सीट भारी अंतर से जीत ली है। उन्होंने भाजपा के कालीचरण को 45231 वोटों से हराया। ओमप्रकाश राजभर को 1 लाख 14 हजार 151 वोट मिले। भाजपा के कालीचरण को 68920 और बसपा का शादाब फातिमा को 52885 वोट हासिल हुए। 


वहीं अन्य सीटों की बात करें तो जखनियां विधानसभा से बेदी राम ने 36143 वोटों से बीजेपी के रामराज को हराया। विधानसभा बेल्थरा रोड से हंशुराम ने 5929 वोटों से बीजेपी के छट्ठू राम को हराया । महादेवा विधानसभा से दूधराम ने 5495 वोटों से बीजेपी को हराया। जफराबाद विधानसभा से जगदीश नारायण ने 6292 वोटों से बीजेपी को हराया। विधानसभा मऊ सदर से अब्बास अंसारी ने 38116 वोटों से बीजेपी को हराया।

Post Navi

Post a Comment

0 Comments