Header Ads

राजभर समाज ने अमेठी जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन । दे दिया चेतावनी

 

Rajbhar Samaj Gyapan Dm

अमेठी-  आज विभिन्न सामाजिक संगठनों क्षत्रिय राजपुत्र संगठन भारतवर्ष, के राष्ट्रीय अध्यक्ष राणा विजय भारशिव क्षत्रिय सूर्यवंशी, श्री संतलाल भारद्वाज जी अंबेडकर नगर, राजभर एकता कल्याण समिति के श्री पवन कुमार राजभर जी भारशिव क्षत्रिय फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार श्री रामचंद्र राव राजभर जी इतिहासकार गोरखपुर , सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतलाल राजभर जी आजमगढ़ इत्यादि ने जिलाधिकारी अमेठी के प्रतिनिधि  एसडीम दिग्विजय कुमार सिंह जी को महाराजा सुहेलदेव पासी के नाम से जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी द्वारा लगाए गए सरकारी धन से विवादित बोर्ड को संशोधन करने व निहाल गढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बिजली पासी के नाम पर रखे जाने के विरोध में ज्ञापन जारी किया क्योंकि दुनिया जानती है कि चक्रवर्ती सम्राट सुहेल देव व महाराजा श्री विजली देव जी नाग भारशिव क्षत्रिय राजभर राजवंश साम्राज्य के 11वीं शताब्दी के राष्ट्र नायक थे। अतः उन दोनों राष्ट्र वादी वीर विभूतियों के नाम में संशोधन कर पासी हटाकर राजभर शब्द लिखा जाए अन्यथा  चेतावनी दिया गया कि राजभर क्षत्रिय समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.