Header Ads

पहली बार राजभर इतिहास की ऐतिहासिक प्रदर्शनी जौनपुर मे

 ऐतिहासिक प्रदर्शनी त्रिलोचन महादेव जौनपुर

 राजभर समुदाय को विभिन्न नामों से जाना जाता है, जैसे "राजभर", "भर" , "भारशिव" आदि। कुछ इतिहासकार मानते हैं कि राजभर जाति का संबंध ऐतिहासिक रूप से चंद्रवंशी या राजपूतों से जुड़ा हुआ हो सकता है, जबकि अन्य इस समुदाय को सामान्यतः "अधिकारी वर्ग" या "राजकुमार" के रूप में देखे जाते हैं, जो प्राचीन भारतीय समाज में विशेष स्थान रखते थे। 

पहली बार राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शनीय के माध्यम से 9 फरवरी 2025 महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के जन्मोत्सव पर दुनिया के सामने रखने का काम राजेश राजभर अध्यक्ष श्री भारशिव क्षत्रिय फाउंडेशन के सौजन्य से त्रिलोचन महादेव मंदिर जौनपुर मे होने जा रहा है ।

इसके लिए राजेश राजभर , राजभर संगठनो से मुलाकात करके एकत्र होने की अपील कर रहे हैं अगर आप सच में राजभर है और इतिहास को जन जन तक पहुचाना चाहते हैं तो राजेश राजभर जी का सहयोग जरुर करे। जिस प्रकार से राजभर समाज के गौरवशाली इतिहास को लूटा जा रहा हैं ऐसे मे आप सभी को एकत्रित रहने की बहुत जरूरी है । 


एकता टुटी , इतिहास लूटी 

जय सुहेलदेव राजभर 

श्री भारशिव क्षत्रिय फाउंडेशन


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.