Header Ads

हनुमानजी राजभर जाति के थे मंत्री ओमप्रकाश राजभर


Hanuman Ji Rajbhar The

बलिया। प्रदेश के पंचायत राज मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को भगवान हनुमानजी की जाति बताते हुए उन्हें राजभर बताया। कहा, गांव में आज भी लोग राजभरों को भर- बानर कहते हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।


ओमप्रकाश ने चितबड़ागांव के वासुदेवा गांव में राजा सुहेलदेव राजभर के मूर्ति की भूमिपूजन कार्यक्रम में खुले मंच से ये बात कही। राजभर ने कांग्रेस और सपा के अम्बेडकर प्रेम को लेकर भी पलटवार किया। मंत्री ने कहा कि हनुमान जी राजभर जाति में पैदा हुए थे। उन्होंने कहा 'जब राम लक्ष्मण जी को अहिरावण पाताल पुरी में ले गया था, तब पाताल पुरी से निकालने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ी। अगर हिम्मत पड़ी तो राजभर जाति में पैदा हनुमान जी की ही पड़ी। हनुमान जी पाताल पुरी से निकाल कर राम लक्ष्मण को लेकर आए। गांव में बुजुर्ग आज भी छोटे बच्चों के झगड़ा करते समय बोलते हैं कि भर बानर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.