भर जाति कौन है? । भर और पासी मे क्या है सम्बन्ध?
भर जाति कौन है?
भर भारत का एक जाति समुदाय है। इन्हे राजभर भी कहते हैं। ये भारशिव नागवंशी क्षत्रिय समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। प्राचीन भारत में इनका राज्य अवध से रीवा तक फैला था। इस वंश के सबसे महान राजा महाराजा सुहेलदेव राजभर थें जिन्होंने ग्यारहवीं शताब्दी में मुस्लिम आक्रांताओं से भारतवर्ष राष्ट्र की रक्षा की थी।
THE TRIBES AND CASTES OF THE NORTH-WESTERN PROVINCES AND OUDH VOLUME II के अनुसार भर संयुक्त प्रांत के पूर्वी भागों में पाई जाने वाली स्पष्ट रूप से द्रविड़ मूल की एक जाति है उन्हें राजभर, भरत और भरपतवा के नाम से भी जाना जाता है। भर शब्द पंडितों द्वारा संस्कृत मूल बारी से लिया गया है जिसका अर्थ है पोषण करना ।
क्या पासी और भर जाति एक है ?
पासी और भर दो अलग अलग जाति है भर उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग में आती है जबकी पासी भारत का एक दलित (अछूत) समुदाय है। पासी शब्द ताड़ी निकालने को संदर्भित करता है , जो पासी समुदाय का पारंपरिक व्यवसाय है। पासी गुज्जर, कैथवा और बोरिया में विभाजित हैं। उन्हें आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अन्य पिछड़ा वर्ग के रूप में वर्गीकृत किया गया है । वे उत्तर भारतीय राज्यों बिहार और उत्तर प्रदेश में रहते हैं ।
क्या भर पासी की उपजाति है?
भर पासी की उपजाति नहीं है। भर और पासी दो अलग अलग जाति है इनका आपस में कोई सम्बन्ध नहीं है । भर OBC में आती है जबकि पासी SC मे आती है कुछ चोर इतिहासकारों और पासियों द्वारा भ्रम फैलाया जाता है कि भर पासी की उपजाति है ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि भरों के गौरवशाली इतिहास को लूट लिया जाये और कुछ हद तक सफल भी हुए है जैसे भर राजा बिजली को पासी बना दिया । राजा लाखन भर को पासी बताते है ये सब भरों का इतिहास लूटने के लिए शाजिस किया गया है । भर को राजभर कहा जाता है उत्तर प्रदेश सरकार राजभर लोंगों को भर का जाति प्रमाण पत्र जारी करती है इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है । THE TRIBES AND CASTES OF THE NORTH-WESTERN PROVINCES AND OUDH VOLUME II मे साफ साफ लिखा है भर को राजभर भी कहते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं