Header Ads

सुहेल देव राजभर की जयंती पर राजभर भवन के लिए 12 सौ वर्गफिट जमीन देने की घोषणा

 

Maharaja Suheldev Jayanti

लखनऊ - राजभर एकता कल्याण समिति के तत्वावधान में लालबाग स्थित सुहेलदेव राजभर तिराहे पर लगी चक्रवर्ती सम्राट राजभर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1016वीं जयंती एवं सरस्वती पूजन, हवन आरती के साथ मनायी गयी। इस मौके पर पूर्व कृषि निदेशक एसपी राय राजभर समाज को राजभर भवन के लिए 1200 वर्ग फिट जमीन देने की घोषणा की।


कार्यक्रम में अध्यक्ष पवन राजभर ने सरकार से मांग की है कि इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। इस अवसर पर वक्ताओं ने सुहेलदेव के आदर्शों  पर चलने का संकल्प भी लिया। वक्ताओं ने कहा कि राजभर होने का प्रमाणिक साक्ष्य सरकारी अभिलेखो में दर्ज है। इसके बावजूद भी इनके इतिहास के साथ कई जातियों के लोग एवं राजनेता इनके इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे है। नगर निगम से मांग की गयी कि लखनऊ में एक पार्क का नाम महाराजा सुहेलदेव राजभर के नाम से किया जाए। इस मौके पर डा. संगीता राजभर, संतलाल राजभर, राधिका राजभर, रवीन्द्र नाथ राजभर, प्रमोद राजभर, सीताराम, रामचन्द्र, ओमप्रकाश, ऋषिकेश राजभर समेत तमाम लोग मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.