Header Ads

दुबई में फंसे महेंद्र राजभर अगले सप्ताह आयेगें अपने घर , पढ़िए पुरी खबर

 

Mahendra Rajbhar News

उत्तर प्रदेश : दुबई में फंसे महेंद्र राजभर अगले सप्ताह अपने घर आयेंगे। इसकी जानकारी Consulate General Of India ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट दे दिया है।


आपको बता दें कि महेन्द्र राजभर दुबई में फंसे हुए थे उनकी कम्पनी उनका वीजा रद्द कर दी थी और भारत वापस नहीं आने दे रही थी जिससे बहुत परेशान होकर यह बात एडवोकेट जय प्रकाश राजभर जी बताया।


कुछ समय पहले विश्व राजभर भर फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट जय प्रकाश राजभर ने एक ट्वीट किया था जिसमें बताया था कि Mahendra Rajbhar जिला Azamgarh UP का निवासी है जो दुबई में फसा हुआ है भारत वापस आना चाहता है कृपया मदत करें । 


जिसके बाद Consulate General Of India ने महेंद्र राजभर से सम्पर्क किया और समस्या का समाधान कर ट्विटर पर इस जानकारी को शेयर किया है।


जय प्रकाश राजभर जी का ट्वीट

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.