Header Ads

सुभासपा ने दिया कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के विडियो सवाल का जवाब- राजभर इन इंडिया

 

Suheldev Bharatiya Samaj Party

लखनऊ : सुभासपा ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के विडियो का जवाब दिया है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने एक प्रेस जारी कर विडियो में पुछे गये सभी सवालों का जवाब दिया है।


जैसे की ज्ञात हुआ कि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री अनिल राजभर जी द्वारा फेसबुक पर विडियो डालकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश राजभर जी से कुछ सवालों के जवाब मांगे गये है।


पहले सवाल का जवाब


उसी क्रम में माननीय मंत्री अनिल राजभर जी यदि आपको तनिक भी भारतीय संविधान का ज्ञान हो तो यह जानिए की चुनाव आयोग कभी भी जाति को पार्टी के नाम में सम्मिलित करने की आज्ञा नहीं देता है।


दुसरे सवाल का जवाब


माननीय अनिल राजभर जी आप शायद आप भूल रहे हैं वर्ष 2018 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए माननीय ओमप्रकाश राजभर जी द्वारा बहराइच में राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के पार्क मूर्ति स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र , माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र , महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्र माननीय ओमप्रकाश राजभर जी द्वारा लिखा जा चुका है।


माननीय अनिल राजभर जी आपसे निवेदन है कि राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का पुरा नाम बहराइच एवं अन्य जगह (डाक टिकट व ट्रेन पर ) लिखवाने के लिए प्रयास करें क्योंकि जो अपने पूर्वजों को सम्मान नहीं दे पायेगा वह अपने समाज को क्या सम्मान देगा।


ट्विटर लिंक पर पढ़ें




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.