बसपा छोड़कर सुभासपा में बने जिला अध्यक्ष लल्लन राजभर । मेजर रामजी राजभर के निधन के बाद से खाली था पद
गाजीपुर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नये जिलाध्यक्ष के रुप में लल्लन राजभर की नियुक्ति की गयी है। यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बताया कि मेजर रामजी राजभर के निधन के बाद यह पद खाली चल रहा था।
लल्लन राजभर एक जुझारु कार्यकर्ता हैं। इसलिए इनकी नियुक्ति की गयी है। ज्ञातव्य है कि लल्लन राजभर की गिनती बसपा के कद्दावर नेताओं में होती थी यह बसपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व विधायक कालीचरण राजभर के टीम को बसपा से बाहर किये जाने के बाद लल्लन राजभर का बसपा से मोह भंग हो गया और उन्होने छड़ी का दामन थाम लिया।
आपको बता दें कि लल्लन राजभर बसपा को छोड़कर सुभासप का दामन थाम लिया था बसपा राजभर नेताओं को निकाल रही है इसी प्रकार राम अचल राजभर को भी बसपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया।
कोई टिप्पणी नहीं