Header Ads

राजभर प्रधानों ने भरी हुंकार आरक्षण को लेकर किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा


All India Rajbhar Reservation Organization

आजमगढ : आल इण्डिया राजभर आरक्षण समिति के तत्वावधान में अध्यक्ष हरीश राजभर के नेतृत्व में सोमवार को ST आरक्षण की मांग को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।


इस मौके पर हरीश राजभर ने बताया कि राजभर समाज में 90% गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं राजभर समाज आर्थिक , समाजिक , शैक्षिक एवं राजनीतिक रूप से पुरी तरह पिछड़ा है । इसलिए आल इण्डिया राजभर आरक्षण समिति राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग कर रहा है।


उन्होंने ने बताया कि आरक्षण की मांग को लेकर आगामी 2 अगस्त को आल इण्डिया राजभर आरक्षण समिति के द्वारा लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जायेगा। और अपनी मांगों को देश और प्रदेश की सरकार तक पहुंचाया जाएगा।


इस मौके पर राजेश राजभर प्रधान, धर्मेंद्र राजभर प्रधान, राजाराम राजभर प्रधान, प्रदीप राजभर प्रधान, केशव राजभर , भूषण राजभर , सूरज राजभर , लव कुमार राजभर, विजय प्रकाश राजभर , सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.