Header Ads

क्षत्रिय संगठन भारत वर्ष की एक सांगठनिक बैठक चन्दौली में

 क्षत्रिय संगठन भारत वर्ष की एक सांगठनिक बैठक

चन्दौली- भारशिव क्षत्रिय नरेश चक्रवर्ती सम्राट श्री वीर सेन देव राजभर जी महाराज व राजा बनदार राजभर जी महाराज की शासित नगरी बनारस का परिक्षेत्र वर्तमान चंदौली जनपद के सैयद राजा में क्षत्रिय संगठन भारत वर्ष की एक सांगठनिक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला संरक्षक भारशिव क्षत्रिय माननीय श्री काशी नाथ राजभर जी( मास्टर साहब)एवं संचालन युवा जिला अध्यक्ष भारशिव क्षत्रिय श्री अक्षय कुमार राजभर जी ने किया 


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष -राणा विजय भारशिव क्षत्रिय सूर्य वंशी जी ने कहा भगवान शिव का भार उठाने वालों का महान् शूर वीर पराक्रमी साहसी धर्म संस्कृति रक्षक, न्याय प्रिय,यज्ञ प्रेमी युद्ध प्रेमी कला प्रेमी और राष्ट्र वादी राष्ट्र नायको का वंशज राजभर क्षत्रिय समाज के लोग आज पिछलग्गू हो गए हैं। इनको अपना गौरव शाली अतित इतिहास और स्मिता बचाने के लिए अपने बल बूते संघर्ष करने की जरूरत है क्योंकि समाज के किसी भी नेता राजनेता के अन्दर दम नहीं है कि अन्याय, जुल्म अत्याचार जोर ज्यादती होने पर समाज में मुखर होकर आगे आये अतः हर मोर्चे पर फेल हो गए हैं !


वे समाज के नाम पर सिर्फ और सिर्फ वोट की दलाली को ही अपना कर्तव्य मान बैठे हैं और समाज के नौजवानों , नवयुवतियों किसानों मजदूरों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। हम सब चक्रवर्ती महाराज श्री सुहेल देव राजभर जी महाराज के सपनों का भारत बनाना चाहते हैं अगर आप सभी साथ देंगे तभी यह राष्ट्र मजबूत होगा और एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सकेगा समाज समन्वय संवाद और सम्पीति बनाने की बहुत ही आवश्यकता है। सामाजिक संगठन को मजबूत करें, नशाखोरी ,जुआ, अंधविश्वास,, दहेज, जैसे दुर्व्यवसनो से दूर बच्चों में शिक्षा की ज्योति जगायें,लक्ष्य , दिशा और उद्देश्य सुस्पष्ट किजिए । 


महाराज जी की आत्मा पुकार रही है,,, हे ! धर्म प्राण भारशिव क्षत्रियों /राजभर क्षत्रियों फिर से जागो और जगाओ चेतो और चेताओ और नव भारत वर्ष निर्माण करो ,जय भारशिव जय हो चक्रवर्ती सम्राट महाराजा श्री सुहेल देव राजभर जी महाराज की। जय हो चक्रवर्ती सम्राट श्री वीरसेन देव राजभर जी महाराज की

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.